Wednesday, 7 March 2018

Class 9 Poorak Chapter 3 and 4


3. कवि गिरधर
कवि गिरधर छोटों को महत्व देने के लिए क्यों कहते हैं ?
कवि गिरधर कहते हैं कि परिवार में छोटों को भी बड़ों जैसा ही महत्व देना चाहिए I छोटों को छोटा मानकर उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए I कुल्हाड़ी छोटी होने पर भी विशाल वृक्ष को काटकर धराशाई कर देती है I इतना ही नहीं उस के टुकड़े टुकड़े कर उसे समुद्र में बहाने लायक बना देती है I
 कवि गिरधर बीती हुई बातों को भूल जाने की सलाह क्यों देते हैं ?
कवि गिरधर कहते हैं कि बीती हुई बातों को याद करने से कोई लाभ नहीं है I उन्हें भूल जाना ही अच्छा है I उन्हें भूलने के लिए हमें किसी सरल और रोचक काम में मन लगाना चाहिए I ऐसा करने से कोई नई बात बनेगी I मन अपराध भाव से बचा रहेगा और मन को शांति मिलेगी I किसी दुर्जन को भी हंसने का मौका नहीं मिलेगा I
 कवि गिरधर अपने मन की बात मन में ही रखने के लिए क्यों कहते हैं ?
कवि गिरधर कहते हैं कि समझदार आदमी को अपने मन की बात या अपनी कोई योजना अपने तक ही सीमित रखना चाहिए I BHOO कर भी उसे तब तक किसी को नहीं बतानी चाहिए जब तक कार्य पूरा ना हो जाए I ऐसा करने से दूर जनों को हंसी उड़ाने का मौका नहीं मिलेगा और अपना मन भी शांत रहेगा I
4. विक्रम साराभाई
 विक्रम साराभाई के परिवार में किन-किन महानुभाव का आना जाना होता था ? उनका बाल बालक विक्रम पर क्या प्रभाव पड़ा ?
विक्रम साराभाई का परिवारिक देश प्रेमी संपन्न परिवार था I 1924 में रविंद्र नाथ टैगोर तथा दीनबंधु एंड्रयूज उनके पारिवारिक निवास रिट्रीट पर आए थे I प्रसिद्ध इतिहासकार यदुनाथ सरकार , भौतिक वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस और चंद्रशेखर रमन ,प्रसिद्ध चितरंजन दास ,भूलाभाई देसाई ,मनमोहन मालवीय ,महादेव देसाई ,काका कालेलकर ,आचार्य कृपलानी आदि महानुभाव उनके परिवार में आते जाते रहते थे I उनके संपर्क से विक्रम साराभाई से बचपन से ही देश प्रेम की भावना विकसित हुई I उनका सारा जीवन इसी भावना से प्रेरित रहा था I
 विक्रम साराभाई ने देश के विकास के लिए कौन-कौन से कार्य किए ?
विक्रम साराभाई का परिवार काफी संपन्न THA I विक्रम साराभाई ने अपने पारिवारिक संपत्ति से अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान शाला की स्थापना की I कपड़ा उद्योग को आधुनिक बनाने के लिए उन्होंने अहमदाबाद टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन की स्थापना की I दवाओं के उत्पादन को भी उन्होंने आधुनिक बनाने का प्रयत्न किया I भारतीय उद्योगों को कुशल प्रबंधक देने के उद्देश्य से उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना की I  परमाणु ऊर्जा के शांति में उपयोग के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे I अवकाश अनुसंधान संदेशा व्यवहार तथा शैक्षणिक कार्यों में उसका उपयोग किया I
 विक्रम साराभाई में कौन-कौन से गुण थे ?
विक्रम साराभाई देश के प्रति समर्पित वैज्ञानिक थे I स्वदेश भावना उनकी रग-रग में बसी हुई थी I अनासक्त भाव से कर्म करना उनका स्वभाव था I मैं निरंतर अनुसंधान के पक्षपाती थे I इसलिए देशभर में जगह-जगह उन्होंने अनुसंधान केंद्रों की स्थापना की I इतनी संपन्नता होने के बावजूद उनका जीवन सादगी पूर्ण था वह सच्चे कर्मयोगी थे I वह एक योग्य शिक्षक थे विश्व शांति की स्थापना को वह अपना धर्म मानते थे I सचमुच में आधुनिक भारत की एक विरल विभूति थे I
 विक्रम साराभाई को आधुनिक शंकराचार्य क्यों कहा जा सकता है ?
शंकराचार्य अपने प्रचार के लिए भारत के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना की थी I विक्रम साराभाई विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य को आवश्यक मानते थे I उनकी मान्यता THI UNAKE अनुसंधानों से ही देश के उद्योगों को नई दिशा और गति मिलेगी I इसी उद्देश्य से उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न स्थानों पर अनुसंधान चलाएं I स्थापित की अनुसंधानशाला  आज विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है I इस दृष्टि से विक्रम साराभाई को आधुनिक शंकराचार्य कहा जा सकता है I


No comments:

Post a Comment